Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • तेजस्वी यादव के नाम पिंकी ने लिखा लव-लेटर! इंटरनेट पर हुआ वायरल

तेजस्वी यादव के नाम पिंकी ने लिखा लव-लेटर! इंटरनेट पर हुआ वायरल

पटना: आज का ज़माना सोशल मीडिया का है। महज़ कुछ पल में इंटरनेट पर किस्से वायरल हो जाते हैं। आलम ऐसा है कि आए दिन कुछ-न-कुछ इंटरनेट पर छाया रहता है। इसी तरह अब इंटरनेट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Dy CM Tejashwi Yadav) को लिखा एक पत्र ख़ूब वायरल हो रहा है। […]

तेजस्वी यादव के नाम पिंकी ने लिखा लव-लेटर! इंटरनेट पर हुआ वायरल
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2023 17:38:09 IST

पटना: आज का ज़माना सोशल मीडिया का है। महज़ कुछ पल में इंटरनेट पर किस्से वायरल हो जाते हैं। आलम ऐसा है कि आए दिन कुछ-न-कुछ इंटरनेट पर छाया रहता है। इसी तरह अब इंटरनेट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Dy CM Tejashwi Yadav) को लिखा एक पत्र ख़ूब वायरल हो रहा है। यह पत्र मगही बोली में लिखा गया है। यह पत्र पिंकी नाम की लड़की का बताया जा रहा है। इस पत्र में युवती ने अपने बेरोजगार होने के दुख को इस तरह लिखा है कि दूसरे युवा भी उसकी स्थिति को अपने साथ जोड़ेंगे।

 

➨ अब कैसे मनेगा वैलेंटाइन?

दरअसल ये फरवरी का महीना है, जिसमें से वैलेंटाइन डे का वीक मनाया जाता है। यहाँ रोज डे, चॉकलेट डे, प्रपोजल डे और हग डे मनाया जाता है। लेकिन खास बात यह है कि इन दिनों को मनाने के लिए काफी पैसे खर्च किए जाते हैं और ऐसे में जिनके पास नौकरी नहीं है, वो अपने लिए ये दिन कैसे मनाएँगे? पिंकी कौन है यह अभी भी अनजान ही है। साथ ही आपको बता दें, न ही अभी तक डिप्टी सीएम की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया आई है।

Inkhabar

➨ पढ़िए पिंकी का वायरल लव लेटर

डियर तेजस्वी जी, DCM , बिहार

“आपको मालूम है, हम बड़ी टेंशन में हैं। अब आप तो लव मैरिज कर लिए, लेकिन हमर मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है। हम चार साल से प्रभात बांधुल्य संग वन साइडेड अफेयर में हैं। अफेयर के उमर में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं। सोचे थे नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे। लेकिन नौकरी तो नए लगी। एक तो भैकेंसी (नौकरी) भी नहीं आता है और अगर भैकेंसी आता भी है तो पेपरे लीक हो जाता है। ई सब देखते-देखते हमको लगता है इहो वैलेंटाइन अइसहीं पार हो जाएगा और हम परपोज (प्रपोज) ना कर पाएँगे।”

“उधर हम कंपटीशन की तैयारी में भी लगल हैं और बाबू जी मने मन हमरे बियाह की तैयारी में लागल है। बियाह के बाद तो हमारी सब सहेली लोग के बाल-बच्चा भी हो गया है। ई सब सोच सोच के हमर मन बड़ी मायूस हो रहा है। बड़का उम्मीद से चिट्ठी लिख रहे हैं, आप नौकरी का जुगाड़ लगवाइए नहीं तो किसी और जुगाड़ के साथ फरार होना पड़ेगा। प्यार बिना नौकरी लेके का करेंगे।”

आपकी वोटर प्रभात बांधुल्य की वन साइडेड लभर पिंकी
(फ्रॉम पटना) सस्नेह आभार

Inkhabar

➨ वायरल होने के बाद लोग खूब हँसे

आपको बता दें, इस लेटर के वायरल होते ही लोगों के फनी कमेंट्स की भी झड़ी लग गई। कुछ लोगों ने पिंकी की बात को कंफर्म किया है तो वहीं उनके कथित तौर पर प्रेमी प्रभात बंधुल्या ने भी कमेंट किया है। पिंकी के लवर भात बंधुल्या ने ट्विटर पर लिखा, महादेव की सौगंध! पिंकी ने हमें मशहूर किया यार। धन्यवाद, मैं तेजस्वी यादव से मिलने की कोशिश करूँगा और उनसे इस मामले में बात करूँगा।

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक