Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • Rahul Gandhi को देख…. ठंड में अंडरवियर पहनकर घूम रहा है शख्स, जानिये “अनोखी मांग”

Rahul Gandhi को देख…. ठंड में अंडरवियर पहनकर घूम रहा है शख्स, जानिये “अनोखी मांग”

नई दिल्ली: दिल्ली में हर जगह हाड़ कंपा देने वाली ठंड देखी जा रही है, वहीं एक 32 साल का युवक अंडरवियर में ‘एक अनोखी फरमाइश’ लेकर सड़कों पर घूमता है. युवक की पहचान राहुल झा के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कड़ाके की सर्दी में 3 किमी पैदल चलने के […]

Rahul Gandhi को देख.... ठंड में अंडरवियर पहनकर घूम रहा है शख्स, जानिये
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2022 14:53:48 IST

नई दिल्ली: दिल्ली में हर जगह हाड़ कंपा देने वाली ठंड देखी जा रही है, वहीं एक 32 साल का युवक अंडरवियर में ‘एक अनोखी फरमाइश’ लेकर सड़कों पर घूमता है. युवक की पहचान राहुल झा के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कड़ाके की सर्दी में 3 किमी पैदल चलने के बाद इस शख्स ने अब राजनीति में हाथ आजमाने का फैसला किया है. इस शख्स के मुताबिक उसकी नई राजनीतिक पार्टी “प्यार वाली पार्टी” होगी। ट्विटर पर राहुल की फोटो वायरल होते ही लोग तरह-तरह की बातें करने लगे है.

 

राहुल झा चाहता है राहुल गाँधी बनना

 

खबर के मुताबिक, अपने 9वें स्टार्टअप आइडिया में फेल होने के बाद राहुल झा ने अपने 10वें स्टार्टअप के तौर पर राजनीति में आने का फैसला किया। 26 दिसंबर की सुबह राहुल झा यह पैदल यात्रा दिल्ली के ‘मजनू का टीला’ इलाके में की जिसे वे ‘देश बचाओ यात्रा’ कहा रहा हैं. बता दें कि दिल्ली में यह दिन सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा।

 

यहाँ देखे एक युवक की अंडरवियर में घूमते हुए फोटो

Inkhabar

जब राहुल झा नाम के इस शख्स से उसकी इस पैदल यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अब नहीं रुकेंगे। साथ ही कहा है कि वे 26 जनवरी, 2023 तक लगातार बिना रुके चलता रहेगा। इस शख्स ने कहा कि वह अपने अंडरवियर में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना चाहता है. हालाँकि, गृह मंत्रालय ने उसकी इस मांग को अस्वीकार कर दिया। क्योंकि सिर्फ राज्यों और सरकारी उपक्रमों को ही परेड में हिस्सा लेने की इजाजत होती है।

गर्मी में कोट पहनकर यात्रा करेगा

 

आपको बता दें, इस शख्स ने 2024 में केंद्र सरकार को चुनौती देने का फैसला किया है। शख्स की अगली यात्रा मई और जून के दौरान कच्छ के रण में एक फर कोट में होगी। इसलिए यह शख्स गर्मियों में फर कोट में कच्छ में घूमेंगे।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Tags