Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • दूल्हे ने रात में की ऐसी हरकत… दुल्हन ने शादी की पहली सुबह दिया तलाक

दूल्हे ने रात में की ऐसी हरकत… दुल्हन ने शादी की पहली सुबह दिया तलाक

Viral Video:शादी एक ऐसी रस्म है जिसमें लोग ख़ूब रुचि दिखाते हैं. यही नहीं, आए दिन शादी-ब्याह में से जुड़े कुछ-न-कुछ मामले वायरल होते रहते हैं. ऐसे में लोगों का दिलस्चस्पी होना भी लाजमी है. बहरहाल, इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. हो भी क्यों न….? आज […]

दूल्हे ने रात में की ऐसी हरकत... दुल्हन ने शादी की पहली सुबह दिया तलाक
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2023 15:09:49 IST

Viral Video:शादी एक ऐसी रस्म है जिसमें लोग ख़ूब रुचि दिखाते हैं. यही नहीं, आए दिन शादी-ब्याह में से जुड़े कुछ-न-कुछ मामले वायरल होते रहते हैं. ऐसे में लोगों का दिलस्चस्पी होना भी लाजमी है. बहरहाल, इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. हो भी क्यों न….? आज का ज़माना सोशल मीडिया का है. लिहाज़ा सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ-न-कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं.

 

दूल्हे ने की बड़ी गलती

आपको बता दें, हाल फ़िलहाल में एक वाकया तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दरअसल यह पूरा वाकया विदेश का है. जी हाँ, यूएस से यह मामला निकलकर आया है जहाँ पर शादी के अगले दिन दूल्हे ने एक ऐसी गलती कर दी कि उसे उसका खमियाज़ा तलाक़ के ज़रिए भुगतना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस कपल ने हाल ही में शादी रचाई है. इससे पहले दोनों काफी वक़्त तक दूसरे के साथ रिश्ते में थे.

 

रिसेप्शन में दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत

खबर के मुताबिक शादी में दोनों के रिश्तेदारों और दोस्तों ने शिरकत की. . इसके बाद अगले ही दिन दोनों ने अपनी शादी का रिसेप्शन तय किया। इसी सेरेमनी में दूल्हे ने ऐसी गलती कर दी कि उसकी नई नवेली दुल्हन ख़फ़ा हो गई. दरअसल दूल्हे ने वहाँ पर बड़ा सा केक मँगाया था. दुल्हन ने पहले ही ऐतराज़ जता दिया था कि उसके गालों पर वह केक न लगाए। लेकिन पति ने अपनी बीवी की बात नहीं मानी और वह जज़्बाती हो गया.

 

दुल्हन हो गई आग बबूला….

अब आलम आया केक काटने का… भरी महफ़िल में जब रिश्तेदारों ने ताली बजाई, तब दूल्हे ने अपनी बीवी का पूरा सिर ही केक के अंदर डाल दिया। महज़ इसी बात से बीवी इतना नाराज़ हो गई थी कि उसने अपने पति को वहीं के वहीं तलाक दे दिया. इस तलाक के पीछे बीवी ने दलील दी कि जब वह आज उसकी बात नहीं मान रहा तो आगे कैसे रहेगा। दोनों के रिश्तेदारों ने दुल्हन को बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक