Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • बंदर ने अपने मालकिन की मदद के लिए हाथ बंटाया, गजब लुक देकर तोड़े बींस, देखिए वीडियो

बंदर ने अपने मालकिन की मदद के लिए हाथ बंटाया, गजब लुक देकर तोड़े बींस, देखिए वीडियो

नई दिल्ली: आप जानते होंगे कि बंदर दूसरों की नकल करने में काफी माहिर होते हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे जिसमें बंदर नकल उतार रहे होते हैं. इन दिनों ट्रेंडिंग वीडियो को देखकर कई लोग अपना सिर खुजलाने पर मजबूर हो गए. दरअसल, बंदर ने कारनामा ही कुछ ऐसा किया […]

The monkey extended his hand to help his mistress, broke the beans by giving a wonderful look, watch the video
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2022 14:34:48 IST

नई दिल्ली: आप जानते होंगे कि बंदर दूसरों की नकल करने में काफी माहिर होते हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे जिसमें बंदर नकल उतार रहे होते हैं. इन दिनों ट्रेंडिंग वीडियो को देखकर कई लोग अपना सिर खुजलाने पर मजबूर हो गए. दरअसल, बंदर ने कारनामा ही कुछ ऐसा किया है. बंदर की इस मासूम हरकतों पर आपको भी हंसी आने लगेगी और इसे आप बार-बार देखना पसंद करेंगे. कमेंट सेक्शन में हर कोई बंदर पर प्यार लुटाता दिखाई दे रहा है.

बंदर ने की कड़ी मेहनत

देखा जा सकता है कि बंदर घर के किसी कमरे में बैठकर कड़ी मेहनत कर रहा है. बंदर के सामने एक बड़े से बर्तन में ढेर सारे बींस रखे हुए हैं और उस बींस को बंदर बड़ा ध्यान लगाकर तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. देखा जा सकता है कि ये काम करने के लिए बंदर को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पहले आप इस वीडियो को देखिए….

मुंह बनाकर किया काम

बंदर ने बींस को तोड़ते हुए जो एक्सप्रेशंस दिया वाकई में देखने लायक हैं. कुछ देर बाद बंदर इधर-उधर देखता है और दोबारा से बींस को तोड़ने में लग जाता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि चेहरे के हाव-भाव हर बार लीजेंड्री हैं. मजेदार बंदर की वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो को ट्विटर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है.

वीडियो हुआ जमकर वायरल

शेयर करने के कुछ ही दिनों के बाद 5.5 मिलियन अधिक बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं बल्कि दो हजार से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया, 9 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद भी किया. कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स अपनी अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रिया देते नजर आए.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया