Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • इस अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने अचानक से छोड़ा खेल, आज करती है ये काम….!

इस अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने अचानक से छोड़ा खेल, आज करती है ये काम….!

Viral: US की मशहूर टेनिस खिलाड़ी रह चुकी रेचल स्टालमैन ने बताया कि उन्होंने अचानक टेनिस खेल क्यों छोड़ दिया। आज ये एक्स टेनिस खिलाड़ी सोशल नेटवर्क पर छाई हुए हैं। अमेरिका की जानी मानी टेनिस रिपोर्टर रेचल स्टाहलमैन ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने खेल को अलविदा क्यों कह दिया था? […]

इस अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने अचानक से छोड़ा खेल, आज करती है ये काम....!
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2022 17:15:57 IST

Viral: US की मशहूर टेनिस खिलाड़ी रह चुकी रेचल स्टालमैन ने बताया कि उन्होंने अचानक टेनिस खेल क्यों छोड़ दिया। आज ये एक्स टेनिस खिलाड़ी सोशल नेटवर्क पर छाई हुए हैं। अमेरिका की जानी मानी टेनिस रिपोर्टर रेचल स्टाहलमैन ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने खेल को अलविदा क्यों कह दिया था?

Inkhabar

बता दें, रेचल स्टाहलमैन जूनियर लेवल पर बेहद बेहतरीन खिलाड़ी रह चुकी हैं. उन्होंने USTA’s जूनियर सर्किट और एनसीएए डिवीजन में भी खुद को साबित किया था, लेकिन बाद में अचानक खेल छोड़ दिया।

 

एक इंटरव्यू में किया खुलासा

Inkhabar

रेचल ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया और उन्होंने कहा कि वह अच्छे लेवल पर जा सकती थी लेकिन इसमें उन्हें कम से कम 5-7 साल लग जाता। रेचल ने बताया कि वह छोटे शहरों के लिए नहीं खेलना चाहती थी और इसलिए उसने खेल छोड़ दिया और रिपोर्टिंग और ब्लॉगिंग की ओर रुख किया।

Inkhabar

आइये आपको बताते हैं कि आज रेचल टेनिस की दुनिया में नंबर 1 फीमेल इनफ्लियूंसर हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें 2.62 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। रेचल सिर्फ टेनिस से ही नहीं बल्कि अपनी ग्लैमरस फोटोज और सुपरहॉट फैशन के जरिये भी पैसे कमाती हैं। रेचेल ने कहा कि वह अभी के समय में टेनिस पर एक किताब लिख रही हैं और सेंट लुइस में एक प्रो टेनिस टूर्नामेंट भी शुरू करने वाली हैं।

 

दिखने में बेहद हॉट है ये लेडी पत्रकार

Inkhabar

जैसा कि आप इन तस्वीरों के जरिये भी देख सकते हैं, दिखने में यह हसीना किसी सुपरहॉट मॉडल से कम नहीं है. इनका स्टाइल और ग्लैमरस अदाएं लोगों को इन्हें बार-बार देखने को मज़बूर करता है. साथ ही यह एक्स टेनिस प्लेयर अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। प्लेयर की बॉडी एकदम लीन एंड हॉट नज़र आ रही है. आपको बता दें, वह अक्सर अपने एक्सरसाइज के वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Tags