Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • रोज हनुमानजी के दर्शन करने मंदिर जाता है ये बंदर, लोग बताने लगे अवतार

रोज हनुमानजी के दर्शन करने मंदिर जाता है ये बंदर, लोग बताने लगे अवतार

नई दिल्ली: आज का दौर सोशल मीडिया का है। आलम ऐसा है कि कुछ वक़्त लगता नहीं कि इंटरनेट पर कुछ भी वायरल हो जाता है। इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। वीडियो एक बंदर का है और इसमें वह रात में एक मंदिर में पहुंच […]

रोज हनुमानजी के दर्शन करने मंदिर जाता है ये बंदर, लोग बताने लगे अवतार
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2023 16:45:15 IST

नई दिल्ली: आज का दौर सोशल मीडिया का है। आलम ऐसा है कि कुछ वक़्त लगता नहीं कि इंटरनेट पर कुछ भी वायरल हो जाता है। इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। वीडियो एक बंदर का है और इसमें वह रात में एक मंदिर में पहुंच जाता है. वह देवताओं की मूर्तियों को प्रणाम करता है और प्रसाद खाने के बाद निकल जाता है। किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और शेयर कर दिया। यहीं से यह काफी वायरल है।

 

क्या है वीडियो में?

आपको बता दें, इस वीडियो में हम देखते हैं कि रात को मंदिर में एक बंदर आता है। इसलिए उन्होंने भक्त के रूप में दर्शन किए हैं। वह देवताओं को धोक लगाता है और फिर निकल जाता है। ट्विटर पर शेयर करते हुए एक यूजर ने दावा किया कि वीडियो लखनऊ का है। कुछ लोगों ने इसे अयोध्या से बताया है।

हालाँकि वीडियो लखनऊ का ही है। बता दें, वीडियो दो माह पुराना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो लखनऊ का है जहाँ एक मंदिर है जिसे बुद्धेश्वर महादेव मंदिर कहा जाता है। यहाँ हर रात एक बंदर आता है। वह महादेव के आगे शीश नवाता हैं। वह वहाँ रखा प्रसाद खाता है और निकल जाता है। पहले आप भी देखिए ये वायरल वीडियो…

 

बंदर को मानाने लगे अवतार

साथ ही बता दें, मंदिर में पहुंचते ही बंदर पहले भगवान परशुराम और फिर महादेव को प्रणाम करता है। लोग बंदर की इस भक्ति की तारीफ करते हैं। वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई बंदर को भगवान हनुमान का रूप कहता है तो कोई इसे आम वीडियो कहता है। कुछ लोगों ने कहा है कि बंदर और भगवान का रिश्ता लाखों साल पुराना है। ज़्यादतर लोगों ने इस वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश