Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • खूबसूरत होंठ करवाने के लिए लड़की ने करवाएं ब्लश टैटू, सुबह उठकर देखा तो हो गया बुरा हाल…..

खूबसूरत होंठ करवाने के लिए लड़की ने करवाएं ब्लश टैटू, सुबह उठकर देखा तो हो गया बुरा हाल…..

Trending News: आज के दौर में लोग अच्छी बॉडी और खूबसूरत हुस्न के पीछे क्या नहीं करते। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आजकल हर कोई ऐसी ख्वाहिश रखता है. लेकिन कई बार हम जाने-अनजाने खुद को हसीन बनाने की बजाय कुछ ऐसा कर गुज़रते हैं जिसकी हमें जरा भी उम्मीद नहीं होती है. संबंधित खबरें सड़क […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2022 19:35:09 IST

Trending News: आज के दौर में लोग अच्छी बॉडी और खूबसूरत हुस्न के पीछे क्या नहीं करते। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आजकल हर कोई ऐसी ख्वाहिश रखता है. लेकिन कई बार हम जाने-अनजाने खुद को हसीन बनाने की बजाय कुछ ऐसा कर गुज़रते हैं जिसकी हमें जरा भी उम्मीद नहीं होती है.

Inkhabar

ऐसा ही एक वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तस्वीरों में नजर आ रही युवती अपने होठों को और खूबसूरत बनाने की चाह में कुछ ऐसा कर बैठती है कि अब उसे बेशुमार पछतावा हो रहा है. इस युवती ने अपने होठों पर ब्लश टैटू बनवाया। लेकिन उसे इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में इल्म नहीं था और फिर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब वह इसकी चेतावनी अपने तमाम फॉलोअर्स को चेतावनी दे रही है.

 

खूबसूरत होंठ पाने की चाहत ने किया बुरा हाल

 

इस युवती ने अपने ब्लश टैटू करवाया था. इसके बाद उसके होंठ बहुत ज्यादा लाल हो गए और सूज गए थे. जाहिर-सी बात है इसमें युवती को दर्द भी हो रहा होगा। युवती ने सबसे पुरजोर गुज़ारिश की कि आप कभी ऐसा न करना। इस युवती ने अपने नैचुरल होंठों की एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह सुन्दर लग रही है.

 

Inkhabar

यह टेक्निक तेजी से पॉपुलर

बता दें, अपने होंठों को लाल-गुलाबी व जवां बनाने का यह तरीका पिछले कुछ सालों में तेज़ी से इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे लिप ब्लश टैटू के नाम से जाना जाता है. एक लिप ब्लश टैटू एक नॉन-इनवेसिव, सेमी-पर्मानेंट कॉस्मेटिक टैटू प्रोसेजर होता है. जैसा कि हमने आपको बताया यह आपको होंठों को फुलर, ज्यादा मोटे और डिटेल्ड बनाने के लिए करवाया जाता है. इसमें माइक्रोपिगमेंटेशन का इस्तमाल किया किया जाता है. इस वाकये में टेंपरेरी टैटू होने के चलते युवती को रहत मिल जाती है और धीरे-धीरे उसके होठों से लाल रंग उतरना शुरू हो गया.

 

 

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना