Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • Viral: भरी महफ़िल में दुल्हन के आगे साली ने जीजा के साथ कर दी मस्ती! सब देखते रह गए

Viral: भरी महफ़िल में दुल्हन के आगे साली ने जीजा के साथ कर दी मस्ती! सब देखते रह गए

Viral: यूँ तो जीजा साली का रिश्ते बड़ा ही मजाक-मस्ती से भरा और चुलबुला होता है. कभी जीजा अपनी साली से मजाक करते दिखाई देता है तो कभी साली अपने जीजा को छेड़ती नजर आती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी आपने अक्सर जीजा-साली वायरल वीडियो देखे होंगे। हाल ही में, ऐसा ही एक वीडियो […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 19:30:42 IST

Viral: यूँ तो जीजा साली का रिश्ते बड़ा ही मजाक-मस्ती से भरा और चुलबुला होता है. कभी जीजा अपनी साली से मजाक करते दिखाई देता है तो कभी साली अपने जीजा को छेड़ती नजर आती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी आपने अक्सर जीजा-साली वायरल वीडियो देखे होंगे। हाल ही में, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने काफी सारे लोगों को हंसाया भी है.

 

साली ने जीजा के साथ की मस्ती

इस वीडियो में दिख रहा है कि एक दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन का हाथ पकड़ रहा है. लेकिन जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन का हाथ पकड़ने की कोशिश करता है, उसकी साली उसे छेड़ने लग जाती है. जी हां, भरी महफ़िल में दुल्हन की बहन को अपने जीजा के साथ मस्ती करने की सूझती है और वो अपने जीजा को किस तरह से छेड़ती है, ये जानने के लिए पहले आप भी इस वीडियो को देख लें.

दुल्हन को आ गई शर्म

 

साली बार- बार अपने जीजा को दुल्हन का हाथ पकड़ने से रोकती है और ये देखकर महफ़िल के सभी लोग ठहाके लगा कर हंसने लगते हैं. लेकिन बावजूद इसके दूल्हा हार नहीं मानता और आखिरकार हर कोशिश करके अपनी दुल्हन का हाथ थाम लेता है. इस वीडियो को देखकर तमाम यूज़र्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 

 

वीडियो देखकर लोगों को आया मज़ा

इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को खूब एंटरटेन किया है. वायरल वीडियो पर अभी तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. कई सारे लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. इस वीडियो के कमेंट में लोग हंसने वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं.

 

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश