Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • Viral News : वायरल होने के लिए खाई गोलियां, Reel देखकर पुलिस पहुंची घर

Viral News : वायरल होने के लिए खाई गोलियां, Reel देखकर पुलिस पहुंची घर

Viral News  उत्तर प्रदेश : यूपी के आगरा में एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल और फेमस होने के लिए 40 गोलियां खा ली और नकली आत्महत्या की एक्टिंग की. रील वायरल होने के बाद जब पुलिस युवक के घर गई तो सच्चाई देखकर हैरान हो गई। बता दें, उसके घरवालों को इस बारे […]

Insta Reel
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2023 17:40:58 IST

Viral News 

उत्तर प्रदेश : यूपी के आगरा में एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल और फेमस होने के लिए 40 गोलियां खा ली और नकली आत्महत्या की एक्टिंग की. रील वायरल होने के बाद जब पुलिस युवक के घर गई तो सच्चाई देखकर हैरान हो गई। बता दें, उसके घरवालों को इस बारे में कुछ नहीं पता था।

सोशल मीडिया पर शेयर किया

लोग आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए तरह- तरह के हथकंडे अपनाते है। इसी क्रम में अब आगरा में एक लड़के ने आत्महत्या का नाटक किया और रील बनाकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर दिया।

वायरल हुआ वीडियो

फेमस होने के लिए उस लड़के ने एक फ़िल्मी कहानी बनाई जो बिल्कुल सच था. रील को दमदार बनाने के लिए लड़के ने हाथ में एक-दो नहीं बल्कि 40 गोलियां ली और सब एक साथ खा लिया। वीडियो में लड़के ने बैकग्राउंड म्यूजिक बाहुबली फिल्म का गाना ‘ कैसी है ये अनहोनी’ को लगा दिया और शनिवार को उस वीडियो को अपलोड कर दिया।

इसके बाद लड़के ने खाना खाया और सो गया। इस बीच लड़के का रील सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया और पुलिस तक भी वो वीडियो पहुंच गया।

पुलिस ने भी देखा वीडियो

जैसे ही पुलिस के संज्ञान में यह वीडियो आया तो पुलिस छानबीन करने लगी और जांच से पता चला कि रील चित्राहट थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे में रहने वाले अविनाश नाम के लड़के ने रील बनाया था।

सर्विलांस सेल की सहायता से पुलिस अविनाश के घर का पता लगा लिया और उसके घर पहुंच गई. पुलिस जब लड़के के घर पहुंची तो अविनाश उस समय सो रहा था, पुलिस ने अविनाश से पूछताछ की और पता किया की उसने कौन सी गोलियां खाई थी।

फेमस होने के लिए वीडियो बनाया

अविनाश ने पुलिस को बताया कि वो विटामिन्स की थी, जो मैंने खाई. पुलिस के घर पहुंचने के बाद घरवालों को लड़के के रील बनाने के बारे में पता चला। पूर्वी आगरा के पुलिस उपयुक्त ने बताया कि वह लड़का स्वस्थ है। उसने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए यह रील बनाकर अपलोड की थी।

यह भी पढ़े:

TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती के खाने में निकला बाल, ट्वीट कर लिखी कंप्लेंट, मचा हंगामा

Viral News: गाना गाकर बिहार का ये लड़का रातोंरात सोशल मीडिया पर हुआ वायरल