Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • Viral: पीली साड़ी में भाभी ने किया ऐसा डांस, लोगों के उड़े होश

Viral: पीली साड़ी में भाभी ने किया ऐसा डांस, लोगों के उड़े होश

नई दिल्ली: Bhabhi Dance Video: आज का दौर सोशल मीडिया का है। ऐसे में इंटरनेट पर हर रोज़ कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। इसी तरह बात करें हाल फिलहाल की तो…. अब सोशल मीडिया की नई सेंसेशन भाभी हैं। जी हाँ…. आपको बता दें, जिस तरह हर रोज़ इंटरनेट पर हर रोज़ कुछ […]

Viral: पीली साड़ी में भाभी ने किया ऐसा डांस, लोगों के उड़े होश
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2023 22:47:31 IST

नई दिल्ली: Bhabhi Dance Video: आज का दौर सोशल मीडिया का है। ऐसे में इंटरनेट पर हर रोज़ कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। इसी तरह बात करें हाल फिलहाल की तो…. अब सोशल मीडिया की नई सेंसेशन भाभी हैं। जी हाँ…. आपको बता दें, जिस तरह हर रोज़ इंटरनेट पर हर रोज़ कुछ न कुछ छाया रहता है। इसी तरह देखा गया है कि भाभी के सभी रील और वीडियो बेहद तेज़ी से वायरल हो जाते हैं।

• इंटरनेट की नई सेंसेशन भाभी

इन दिनों इंटरनेट पर भाभी डांस ने आग लगाई हुई है। इसमें खास बात तो यह है कि लोग इन वीडियोज को काफी ज़्यादा पसंद करते हैं। इसी तरह सोशल मीडिया पर एक भाभी ने अपना जलवा कुछ इस क़दर बिखेरा कि लोग इस भाभी के मुरीद हो गए। बता दें, इस वीडियो में भाभी की हॉटनेस देख लोग दीवाने हो रहे हैं।

 

• भाभी के ऐसे नाच ने बनाया मूड

इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे हॉट और सुपर बता रहे हैं। इस वीडियो की बात करें तो अपने हुस्न के जलवों और अदाओं से इस भाभी ने सबके होश उड़ा दिए हैं। भाभी लाल रंग की ब्लाउज पहन ऐसे कमर मटका रही है कि देखने वालों की साँसे थम गई। ऐसे नाचने के इस अंदाज़ को देखकर लोग भाभी के मुरीद हो गए। लोगों ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की झड़ी लगा दी। हर कोई भाभी के इस अंदाज़ को देखकर लाइक और शेयर बटन दबा रहा है।आलम ऐसा है कि भाभी की वीडियो देख लोग बेकाबू हो रहे हैं।

 

• गुलाबी लहँगा पहन ढाया कहर

यूँ तो आपने तमाम किस्म के नाच-गाने की वीडियोज देखी होगी लेकिन इस तरीक़े से जबरदस्त अंदाज में किसी हॉट भाभी को ठुमके मारते हुए आपने कम ही देखा होगा। भाभी के हॉट मूव्स और अदाएं दोनों ही लोगों को मदहोश करने वाली हैं। इस वायरल वीडियो में भाभी लाल रंग की ब्लाउज पहन कहर ढाने का काम कर रही है। इस वीडियो को देखकर आपकी निगाहें भी कुछ पल के लिए थम जाएगी।

 

• भाभी ने दिखाए बोल्ड डांस मूव्स

अब भाभी के इन हॉट डांस मूव्स से कुछ ऐसा तहलका मचाया कि लोग कमेंट करते नहीं थक रहे। जी हाँ, गुलाबी लहँगे में यह भाभी खुद जितनी खूबसूरत लग रही हैं उनका हुस्न भी उस कदर कातिलाना नज़र आ रहा। देखकर तो ऐसा लग रहा है कि भाभी का स्लीक फिगर सबको आहें भरने पर मज़बूर कर रहा है। भाभी के ऐसे जज़्बाती नाच को देखते हुए लोग अपने बेकाबू हो रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक