Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • Viral: ससुर के उड़ गए होश… जब नए साल पर दामाद अपनी सास को लेकर हुआ फुर्र…

Viral: ससुर के उड़ गए होश… जब नए साल पर दामाद अपनी सास को लेकर हुआ फुर्र…

Viral News: प्रेम (love) शब्द को सुनते ही हर किसी के दिल में एक एक अजीब सी हलचल होने लगती है. प्यार में अक्सर देखा जाता है कि लोग तमाम बंदिशों को दरकिनार करते हुए सिर्फ अपने प्यार को अव्वलियत देते हैं. बहरहाल, आपको बता दें, ऐसे ही अनोखे प्यार का एक मामला खूब वायरल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2023 17:28:31 IST

Viral News: प्रेम (love) शब्द को सुनते ही हर किसी के दिल में एक एक अजीब सी हलचल होने लगती है. प्यार में अक्सर देखा जाता है कि लोग तमाम बंदिशों को दरकिनार करते हुए सिर्फ अपने प्यार को अव्वलियत देते हैं. बहरहाल, आपको बता दें, ऐसे ही अनोखे प्यार का एक मामला खूब वायरल हो रहा है. जहाँ पर एक दामाद को अपनी ही सास से प्यार हो गया. आइये आपको पूरी कहानी तफसील से बताते हैं:

 

• अपनी बेटी के लिए खोजा था दामाद लेकिन…

खबर के मुताबिक, सास ने अपनी बेटी की शादी के लिए जिस शख्स को ढूँढा था उसी पर सास का दिल आ आया और फिर दोनों एक दूजे के साथ फरार हो गए. यह मामला सिरोही जिले का है. इस मामले में रिश्तेदारों ने पुलिस को तहरीर दी है.

 

• शराब शराब पार्टी में ससुर को बुलाया

बीते 30 दिसंबर 2022 को दामाद नारायण अपने ससुराल आया हुआ था. उसी समय ससुर रमेश और दामाद नारायण ने मिलकर शराब पार्टी भी की. जिसके बाद आरोपी दामाद ने इसी शराब का फायदा उठाया और अपनी सास को लेकर फुर्र हो गया.

 

• सुबह उठा तो ससुर के उड़े होश….

Inkhabar

इसके बाद जब सुबह 4 बजे ससुर रमेश की आँख खुली तो देखा कि उसकी बीवी और उसका जमाई घर से फरार है. इधर-उधर तलाश करने पर भी दोनों का कुछ पता नहीं चला तो ससुर के होश उड़ गए. बाद में पता चला कि उसका जमाई अपनी सास को बहला-फुसलाकर भगाकर लेकर गया.

 

• सास की उम्र करीब 40 साल

पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है. सास की कुल तीन बेटी और एक बेटा है और सभी शादीशुदा है. साथ ही आरोपी दामाद के भी छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं, जिसमें से वह एक बच्ची को अपने साथ ले गया है. सास की उम्र करीब 40 साल है जबकि दामाद 27 साल का है. पुलिस दामाद और सास की तलाश में जुटे हैं. शुरुआती जाँच में खुलासा हुआ है कि दोनों एक दूसरे को चाहते थे और प्यार के फूल खिलते ही दोनों नौ-दो ग्यारह हो गए.

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक