पूरे देश में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में बीते चार दिनों से दिल्ली समेत एनसीआर में हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में ठंडी हवाएं शीतलहर ने अपने पैर पसार लिए हैं, जिससे लोगों का बुरा हाल हो गया है। इसी को लेकर मौसम विभाग ने छह जनवरी तक के लिए एक अलर्ट जारी किया है।
पूरे भारत में इस वक़्त भयंकर शीतलहर चल रही। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में तापमान में और गिरावट हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ पवन पहाड़ों से ठंडी हवा लेकर आ रही है, जिस वजह से पारा लगातार नीचे गिर रहा है। चलिए जानते हैं आने वाले समय में मौसम कैसा रहने वाला है।
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जनवरी को मौसम में बदलाव की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल से आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है.
IMD के मुताबिक बताया गया कि बर्फीली हवाओं के कारण यूपी में ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है. अगले कुछ दिनों तक यूपी में मौसम ऐसा ही रहेगा. इस दौरान अगले कुछ दिनों तक यूपी के अधिकतम तापमान में और गिरावट हो सकती है.
वर्ल्ड वेदर एट्रिब्यूशन एंड क्लाइमेट सेंट्रल की एक नई रिपोर्ट का हवाला दिया गया. इसमें कहा गया है कि क्लाइमेट चेंज ने 29 चरम मौसमी घटनाओं में से 26 को तीव्र कर दिया है.
IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1 से 5 जनवरी के बीच कश्मीर में कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में आईएमडी ने शनिवार को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में शीतलहर और भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है.
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलेगी. उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में आज और कल बारिश के साथ बर्फबारी होगी. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बिजली गिरने की आशंका है
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. रविवार को घने कोहरे की भविष्यवाणी करते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.
दिल्ली में बुधवार सुबह प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. रोहिणी में सबसे ज्यादा AQI 359 और सैनिक फार्म में 355 दर्ज किया गया. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI बेहद खराब श्रेणी में है.
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था.सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो काफी देर तक जारी रही. वहीं, शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. आज भी हो सकती है बारिश. साथ ही मौसम विभाग ने पुष्टि की है कि क्रिसमस के बाद ठंड बढ़ेगी.