Nov 24, 2024
Neha Singh
नवापुर रेलवे स्टेशन दो राज्यों में आता है. इसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में है और दूसरा हिस्सा गुजरात में है
ये रेलवे स्टेशन सूरत से भुसावल के लाइन में पड़ता है
इस स्टेशन का गुजरात वाला हिस्सा तापी जिले में आता है
इस स्टेशन का गुजरात वाला हिस्सा तापी जिले में आता हैवहीं महाराष्ट्र वाला हिस्सा नंदुबार जिले में आता है
इन दोनों राज्यों की सीमाएं स्टेशन के प्लेटफार्म पर मिलती हैं
ऐसा ही एक और रेलवे स्टेशन है, जो दो राज्यों में आता है
ये मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्य के बीच पड़ने वाला भवानी मंडी रेलवे स्टेशन है
इसका बाथरूम का हिस्सा एक राज्य में और टिकट काउंटर का हिस्सा दूसरे राज्य में है
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?