A view of the sea

आपकी लाइफस्टाइल खराब है तो आपको लिवर डैमेज का खतरा हो सकता है

खानपान में खराबी, सोने-जागने का पैटर्न बिगड़ना और स्मोकिंग जैसी आदतें सेहत को बुरी तरह प्रभावित करती हैं

लिवर डैमेज होने के कुछ लक्षण रात में नजर आते हैं

लिवर खराब होने पर पेट में दर्द होने लगता है

लिवर में कोई गड़बड़ी होने पर स्किन पर खुजली की समस्या हो सकती है

जी मिचलाने और उल्टी जैसी समस्याएं भी लिवर डैमेज का एक बड़ा लक्षण है

यूरिन का रंग बदलना लिवर डैमेज का एक संकेत है

अगर रात में पैरों के निचले हिस्सों में बहुत ज्यादा सूजन और दर्द लिवर से जुड़ी परेशानियों का संकेत है

Read More