A view of the sea

अपनी आतंकवादी गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान सारी दुनिया में बदनाम है।

यहां की बढ़ती मंहगाई और खस्ता हालत तो जगजाहिर है।

पाकिस्तानी लड़कियों का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमे पकिस्तान के तंगी के बारे में बात कर रही हैं।

पहली लड़की बोलती है कि हम कराची में रहते हैं और हमारे यहां रात के 10 बजे के बाद गैस नहीं आती

इसी दौरान दूसरी लड़की कहती है कि हम कराची में रहते हैं, लेकिन अपने महंगे फोन हम सिर्फ घर में ही यूज कर सकते हैं।

एक अन्य लड़की कहती है कि  एक दिन ढंग की बारिश हो जाए, तो पूरा शहर डूब जाता है

और अंत में एक लड़की कहती है यहां पर हर खाली प्लॉट एक ढाबा होता है।

Read More