A view of the sea

जिस कॉलेज पर फटा Air India का विमान,   दिल दहला देने वाली तस्वीरें आईं सामने

गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। 12 जूल को एयर इंडिया का B-787 विमान, जो फ्लाइट AI-171 के तौर पर अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा था।

मेघनानी नगर के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। आपको बता दें कि मेघनानी नगर इलाके में ही बीजे मेडिकल कॉलेज है।

यह विमान उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही इस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिर गया।

हॉस्टल के ऊपर एक कैंटीन है, जहां दोपहर में मेडिकल के छात्र लंच करने आते हैं।

इस हादसे में 20 छात्रों की मौत की भी आशंका है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरे एयर इंडिया के विमान की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान का पिछला हिस्सा हॉस्टल की बिल्डिंग से लटका हुआ है। वहीं, आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया है, जिससे धुआं उठता दिखाई दिया।

Read More