Dec 21, 2024
Neha Singh
आंवला का इस्तेमाल सदियों से भारतीय रसोई का हिस्सा रहा है
आयुर्वेद के अनुसार आंवला के अंदर कई गुण और पोषक तत्व पाए जाते हैं
ऐसे में आइए हम जानते हैं कि आंवले से चाय कैसे बनाएं
आंवला टी बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 कप पानी लीजिए
अब पानी को गैस पर रख दें और पानी को गर्म हो जाने दीजिए
इसमें एक चम्मच पिसा हुआ अदरकऔर एक चम्मच सूखा आंवला पाउडर और 1 चम्मच चीनी डाल लें
अब इसे अच्छे से उबाल कर छान लें और फिर इसमें एक चुटकी काली मिर्च डाल दें
अगर आपको डायबिटीज है तो इस चाय में चीनी का यूज बिल्कुल भी न करें
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?