A view of the sea

ऐसा द्वीप, जहां हर दिन गायब हो जाता है एयरपोर्ट का रनवे

स्कॉटलैंड के पास एक ऐसा द्वीप भी है, जहां एक बेहद अजीबोगरीब एयरपोर्ट है.

स्कॉटलैंड के आउटर हर्ब्राइड्स पर बारा (Barra) नाम का एक द्वीप है.

ये जगह अपनी खूबसूरती और सुंदर बीचेज़ के लिए भी जानी जाती है.

एयरपोर्ट का रनवे गायब होने के पीछे कोई डरावना या भूतिया कहानी नहीं है.

बल्कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि द्वीप पर फ्लाइट्स के उतरने का रनवे बीच पर ही बना हुआ है.

Cockle Strand में बीच बेस्ड लैंडिंग स्ट्रिप बनी हुई है. प्लेन यहीं पर सीधे उतरते हैं.

जब लहरें ज्यादा ऊंची और तेज़ होती हैं, तो पूरा रनवे ही गायब हो जाता है.

Read More