A view of the sea

प्लेन हवा में उड़ता है ये तो हम सभी जानते हैं

एक विमान जो हवा के साथ पानी में भी तैर सकता हो, इसकी मात्र हम कल्पना ही कर सकते हैं

ये विमान हवा में उड़ने के साथ-साथ पानी पर भी तैरने और चलने में सक्षम होते हैं.

इनका इस्तेमाल समुद्र में बचाव कार्यों, समुद्री निगरानी और सैन्य अभियानों के लिए किया जाता था.

बेरियेव बी-200 अपने समय का सबसे बड़ा और शक्तिशाली एम्फ़िबियस विमानों था, से सोवियत संघ ने डिजाइन और निर्मित किया था

 यह विमान हवा में उड़ान भरने के साथ-साथ पानी पर उतरने और चलने में सक्षम था

और इसे इसे आग बुझाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था. इसके अलावा इसका उपयोग समुद्री निगरानी में भी होता था

Read More