Jul 13, 2024
Aprajita Anand
अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन में आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ पहुंचीं
छह गज की इस शानदार साड़ी में आलिया किसी परी की तरह खूबसूरत लग रही थीं
फ्यूशिया पिंक कलर की सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन सीक्विन्ड ब्लाउज पहना था
यह साड़ी 160 साल पुरानी है और गुजरात में खासतौर से तैयार की गई थी
साड़ी शुद्ध रेशम और ज़री का बॉर्डर जो 99% शुद्ध चांदी और 6 ग्राम सोने से बना था
आलिया ने सिग्नेचर पद्मप्रिया नेकलेस, ईयररिंग्स, टीका और चूड़ियों के साथ खुद को यह लुक दिया
नेकलेस सेट 22 कैरेट सोने, हीरे, पन्ने से बनाया गया था
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?