Dec 11, 2024
Yashika Jandwani
डायबिटीज़ और दिल के रोगियों को गर्म पानी नहाने से हो सकता है ये नुकसान
सर्दियों में गर्म पानी से नहाने के कई फायदे हैं
जैसे गर्म पानी से नहाने से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर आ जाते हैं, पसीना स्किन से अच्छे से निकल जाता है.
इसके अलावा बॉडी पेन से आराम मिलता है. नींद भी अच्छी आती है.
लेकिन इतने फायदे होने के अलावा गर्म पानी से नहाने के कुछ नुकसान भी हैं.
ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बॉडी में डिहाइड्रेशन, ओवरहीटिंग और आप बेहोश भी सकते हैं.
इसी कारण से इन दोनों बीमारियों से ग्रसित लोगों को तेज़ गर्म पानी से नहाने से जरूर बचना चाहिए.
तेज़ गर्म पानी से स्किन डल हो सकती है. स्किन से जुड़ी बीमारी एक्ज़ेमा होने के चांसेज बढ़ जाता है और स्किन जल भी सकती है.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?