A view of the sea

यूपी की राजधानी लखनऊ में भिखारियों की कमाई बंपर है, ये बात एक सर्वे में सामने आई है।

मजदूरों, रिक्शा चालकों की तो बात ही छोड़िए, एक अच्छे वेतनभोगी व्यक्ति की तनख्वाह भी लखनऊ के भिखारियों की कमाई से काफी कम है।

लखनऊ में भिखारियों का सर्वे नगर निगम, समाज कल्याण और डूडा ने किया है।

सर्वे में पाया गया कि लखनऊ में 5312 भिखारी हैं और लखनऊ निवासी उन्हें हर दिन 63 लाख रुपये भीख में देते हैं।

राजधानी की सड़कों पर भीख मांगने वाले कई भिखारी हैं जिनकी रोजाना की आमदनी 3 हजार रुपये तक है।

सर्वे में पाया गया कि भीख मांगकर पैसे कमाने में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं।

वहीं, लखनऊ में सबसे ज्यादा भिखारी हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर और रायबरेली जिले के हैं।

Read More