A view of the sea

इस पाकिस्तानी सख्श ने भारत को डे डाली खोखली धमकी

पहलगाम नरसंहार के बाद भारत ने जबसे पाकिस्तान को जवाब दिया है तब से पड़ोसी देश छटपटा रहा है।

संघर्ष विराम होने के बाद भी बॉर्डर पार से धमकियां आनी बंद नहीं हुई हैं।

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को गीदड़भभकी भेजी है।

आगे जानें इस बार उनके दिल में आग लगने की वजह क्या है?

बिलावल ने भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच ‘युद्ध को एक मात्र विकल्प’ बताया है।

उन्होंने ये बयान सिंधु नदी समझौते पर भारत के कड़े रुख को लेकर दिया है।

उन्होंने जर्मन समाचार आउटलेट डीडब्ल्यू उर्दू के साथ बात करते हुए कहा कि ‘भारत की तरफ से ऐसी कार्रवाई, पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए खतरा हैं।

जीवन रेखा माने जाने पानी को रोकना सही नहीं है और हम किसी भी कीमत पर अपन हिस्सा और हक नहीं छोड़ेंगे’।

Read More