A view of the sea

अयोध्या में ब्लैक कैट कमांडो होंगे तैनात, रामनगरी बनेगा NSG हब

अयोध्या को अभेद्य बनाए के लिए सुरक्षा के तरह-तरह के इंतजाम किये गए हैं।  

अब रामनगरी को NSG हब बनाया जायेगा।  

आतंकी खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।  

जिसके तहत NSG के ब्लैक कैट कमांडो अयोध्या में तैनात किए जायेंगे।  

अब तक राम मंदिर की सुरक्षा में  PAC के जवानों के हाथ में है।  

साथ ही ATS की यूनिट को भी तैनात किया गया है। 

Read More