Jul 25, 2024
Neha Singh
कैटरीना अपनी सुंदरता और फिट बॉडी के लिए जानी जाती हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि कैटरीना अपनी डेली डाइट में क्या खाती हैं?
कैटरीना कैफ सुबह की शुरुआत भीगी हुई किशमिश और मेथी के दाने से करती है।
कैटरीना अपने मेन कोर्स में एशियन फूड खाती है।
घर पर बना हुआ स्टीम फिश, एवोकाडो सलाद,पैनकेक और लेट्यूस व्रैप खाना पसंद करती हैं।
यह फूड एंटीऑक्सीडेंट से भरपुर होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है।
कटरीना अपनी डाइट में घीया, खीरे, करेला का जूस पीती हैं।
ऐक्ट्रेस अपनी मीठे की क्रेविंग के लिए खजूर का सेवन करती हैं।
कटरीना डिनर में अक्सर मसूर की दाल का सूप या सब्जियों से बना सूप का सेवन करती है।
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?