A view of the sea

दिल्ली में फट सकता है बादल?

राजधानी दिल्ली में 28 जुलाई को रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई थी।

इस बारिश ने पिछले 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कहा गया कि दिल्ली में बदल फटा था।  

आइये जानते हैं कि क्या राजधानी दिल्ली में बदल फट सकता है?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर किसी जगह पर 1 घंटे में 100 MM बारिश होती है तो उसे बदल फटना कहते हैं।  

यह बिल्कुल वैसा ही होता है जैसे कोई पानी का गुब्बारा कही छोड़ दें और पूरा पानी वहां फ़ैल जाए।  

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 28 जुलाई को बदल नहीं फटा था बल्कि फटने के करीब था।  

Read More