A view of the sea

इस तानशाह के कारण शुरू हुआ था Cannes Film Festival

77वें कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है।  

इसमें दुनिया भर की प्रसिद्ध हस्तियां अपना जलवा बिखेर रही है।  

भारतीय एक्ट्रेस का भी इसमें काफी क्रेज रहता है। 

लेकिन आपको पता है कि एक तानाशाह के कारण इस फेस्टिवल की शुरुआत की गई थी. 

दरअसल 1938 में जर्मनी के तानाशाह हिटलर और मुसोलिनी ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल शुरू किया था।  

इसमें वो अपने पसंदीदा लोगों को अवार्ड देते थे, इस कारण कई ज्यूरी सदस्य खफा हो गए। 

बाद में ज्यूरी के कई सदस्यों ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल से इस्तीफा दे दिया और कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की।  

image credit: social media

Read More