A view of the sea

आपने अक्सर लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज होते देखे होंगे

लेकिन क्या आप जानते हैं कि छत्तीसगढ़ की एक अदालत में भगवानों के खिलाफ भी केस दर्ज होते हैं

जिसमें यहाँ एक सार्वजनिक अदालत लगाई जाती है और देवताओं को भी सजा सुनाई जाती है

यह अदालत हर साल मानसून में भादो जात्रा त्यौहार के समय भंगाराम देवी मंदिर में लगाई जाती है

इस अदालत में मंदिर की देवी मामलों की अध्यक्षता करती हैं और यहाँ के पशु-पक्षियों को गवाह बनाया जाता है

यहाँ शिकायतकर्ता ग्रामीण होते हैं, अगर उनकी प्रार्थना का फल नहीं मिलता है तो देवताओं को भी सजा दी जाती है

दोषी पाए जाने वाले देवता को वनवास की सजा दी जाती है

यहाँ रहने वाले लोगों के अनुसार ये परंपराएँ बस्तर की विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं

Read More