A view of the sea

Pets के नाम पर आज कल लोग बिल्लियां पालना पसंद करते हैं.

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश हैं जहां बिल्लियां नौकरी पर जाती हैं.

दरअसल, जापान में एक कंपनी है जो बिल्लियों को मैनेजर समेत कई अन्य पदों पर तैनात करती हैं.

इतना ही नही ऑफिस में उनके लिए अलग से केबिन भी बने हैं.

जापान की एक कंपनी ने 10 बिल्लियों को बतौर 'चेयर कैट' से लेकर 'मैनेजर' तक की पोस्ट को संभालने के लिए नियुक्त किया है.

जिस कंपनी ने बिल्लियों की नियुक्त किया है उसका नाम क्यूनोट है. इस कंपनी में 32 लोगों समेत 10 बिल्लियां काम करती हैं.

ऑफिस में बिल्लियों के लिए अलग से वॉशरूम भी बने हुए हैं.

Read More