A view of the sea

फटी एड़ियाँ? अब नहीं! जानिए असरदार घरेलू उपाय

 गुनगुना पानी + नमक + शैम्पू पैरों को 15 मिनट भिगोएं। स्क्रबर से साफ करें। डेड स्किन हटेगी और एड़ियाँ सॉफ्ट बनेंगी।

 नारियल तेल या देसी घी लगाएं नहाने के बाद या रात में लगाएं। मोज़े पहन लें। मॉइश्चर लॉक होगा, दरारें भरेंगी।

ग्लिसरीन + गुलाब जल रोज़ रात को लगाएं। एड़ियाँ होंगी मुलायम और चमकदार।

केला + शहद का पैक 1 पका केला + 1 चम्मच शहद। पैरों पर लगाएं, 20 मिनट में धो लें। नेचुरल सॉफ्टनर!

वेसलीन + नींबू रस 1 चम्मच वेसलीन + 3 बूंद नींबू रस। एड़ियों पर लगाकर मोज़े पहनें।

अब आपकी एड़ियाँ भी बनेंगी परियों जैसी!

Read More