Aug 02, 2024
Aprajita Anand
सावन शिवरात्रि 2 अगस्त, यानि आज है
सावन शिवरात्रि के दिन व्रत रखने का विशेष महत्व है
पूजा और जलाभिषेक के लिए आज देर रात 12:06 से रात 12:48 तक का समय है
सावन शिवरात्रि पर गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें
इसके बाद आप कच्चे दूध, दही, शहद, जल आदि या पंचामृत से अभिषेक कर सकते हैं
अभिषेक के दौरान ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें
अभिषेक के बाद शिवलिंग पर भांग, धतूरा, बेलपत्र, शमी के पत्ते,फूल, फल और मिष्ठान आदि चढ़ाकर धूप-दीप जलाएं
अंत में भगवान शिव की आरती करें
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?