A view of the sea

महाकुंभ में जाने से पहले आप भी इन बातो का ध्यान जरूर रखे

गंदे कपड़े पहनकर स्नान न करें, यह मां गंगा और यमुना का अपमान माना जाता है

गंगा-यमुना के संगम पर स्नान करते वक्त शरीर पर साबुन, तेल या शैंपू न लगाएं, इससे पवित्र जल दूषित होता है

कुंभ स्नान के बाद अपने गंदे कपड़े नदी में न धोए, इन्हें पॉलिथीन में पैक करके घर ले जाएं

स्नान के बाद गंगाजल को तौलिया से पोंछने की गलती न करें, इसे सूखने दें

अगर कोई असहाय व्यक्ति आपके पास आए तो उसे डांटने के बजाय दान-पुण्य करें, इससे आपको आशीर्वाद मिलेगा

Read More