A view of the sea

शराब पीने वालों के लिए शराब के बिना हर जश्न अधूरा लगता है.

अक्सर लोगों को शराब के साथ मसालेदार खाना पसंद होता है. हर किसी की अपनी पसंद होती है.

शराब वैसे भी सेहत के लिए खतरनाक है. लेकिन शराब पीते समय खट्टे फल नहीं खाने चाहिए

खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड होता है, जो पेट में शराब के साथ मिल जाता है

जब संतरे या अंगूर जैसे फलों को शराब के साथ खाया जाता है तो इससे गैस बनती है, जो दिल और पेट दोनों के लिए घातक है

यही कारण है कि शराब के बाद कभी भी खट्टे फलों का सेवन नहीं करना चाहिए

इसके अलावा शराब पीते समय कभी भी नींबू और अंगूर जैसे फल नहीं खाने चाहिए

यह पेट में जाकर बलगम में बदल जाता है। जिससे सर्दी, खांसी और कफ की समस्या हो सकती है.

ड्राई फ्रूट्स को शराब के साथ लिया जा सकता है. इससे शराब का अवशोषण धीमा हो जाता है

Read More