A view of the sea

सर्दियों में लोग रम और ब्रांडी खूब पीते हैं, खासतौर पर ठंडे इलाकों में रहने वाले लोग इसका अधिक सेवन करते हैं

अब दिसंबर का महीना आने वाला है. इन दिनों लोग शराब की जगह रम और ब्रैंडी पीना ही पसंद करते हैं.

लोगों का मानना है कि, रम पीने से शरीर को गर्माहट मिलती है. लेकिन, क्या सच में रम पीने से ठंड नहीं लगती हैं.

आज आपको इसके बारे में बताएंगे कि, आखिर सच में रम पीने से ठंड नहीं लगती हैं.

एक्सपर्ट्स का कहना है की रम पीने से blood vessels फैल जाती हैं. जिससे शरीर गर्म रहता है.

जैसे धूप में निकलने पर शरीर को गर्मी मिलती है. ऐसा ही रम पीने से होता है. रम पीने से शरीर के अंगों को गर्म रखा जा सकता है.

Read More