Apr 26, 2024
Inkhabar Team
बॉडीगार्ड संग फरार हुई दुबई किंग की पत्नी, फिर...
दुबई किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद की पत्नीं हया हुसैन 2019 में अपने बॉडीगार्ड के साथ भाग गईं थीं.
हया हुसैन दुबई किंग से जान का खतरा बताकर अपने बच्चों को लेकर दुबई से ब्रिटेन भाग गईं थीं.
इसके बाद उन्होंने लंदन में दुबई किंग को तलाक दे दिया था.
हया ने कहा था कि दुबई में उनके ऊपर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. बस टॉयलेट ही एक ऐसी जगह थी जहां कैमरा नहीं लगा होता था.
बता दें कि राजकुमारी हया अपने बॉडीगार्ड रसेल फ्लॉवर को दिल दे बैठी थीं. दुबई छोड़कर भागने में बॉयफ्रेंड ने ही उनकी मदद की थी.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?