A view of the sea

इस देश में मरना लोगों के लिए हुआ महंगा, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

हाल के दिनों में ब्रिटेन में महंगाई को लेकर एक रिपोर्ट आई है. जिसमें लोगों का मरना भी भारी हो रहा है.

इस महंगाई से लोग इतना ज्यादा परेशान है कि वे अपने मृत परिजनों के शवों को यूं ही दफनस्थल पर रखकर आ रहे हैं.        

ताकि कम खर्च में अंतिम संस्कार कराया जा सके क्योंकि अगर वो इसे करवाएंगे तो इसमें काफी ज्यादा खर्च आने वाला है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में जहां सिर्फ 3 फीसदी लोग अपने मृत परिजनों का डायरेक्ट क्रिमिनेशन करा रहे थे, वहीं ये आंकड़ा साल 2023 में 20 फीसदी से ज्यादा हो गया है.

इस बढ़ती महंगाई के कारण ज्यादातर लोग अपने प्रियजनों को अंतिम अलविदा कहने का मौका गंवाकर, बिना देखभाल के ही उनका अंतिम संस्कार करने वाला विकल्प चुन रहे हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिसमें प्रियजनों का अंतिम संस्कार रीति-रिवाज से करवाने पर 4.29 लाख देने पड़ रहे हैं।

तो वहीं बिना मौजूदगी के अंतिम संस्कार करवाने का खर्च सिर्फ 1.5 लाख रुपये है.

क्योंकि इसमें फूलों और खानपान पर काफी खर्च होता है और महंगाई के कारण इन चीजों के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं.

Read More