A view of the sea

धरती पर लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं

लेकिन हाथी को सभी जानवरों में सबसे भारी और बलवान जानवर माना जाता है

वो एक-दूसरे को पुकारने के लिए उस खास नाम का ही इस्तेमाल करते हैं

ये नाम बहुत हद तक इंसानों में रखे जाने वालों नामों से ही मिलते जुलते हैं

हाथी एक दूसरे को बुलाने के लिए जिस खास आवाज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं

 वो एक तरह की गड़गड़ाहट होती है, इस गड़गड़ाहट की तीन कैटेगरी है

1. जब उसे अपने उस साथी को बुलाना होता है, जो बहुत दूर या निगाह से बाहर चला गया होता है

2. दूसरी कैटगरी अभिवादन होती है,  इसका उपयोग तब किया जाता है, जब कोई अन्य हाथी काफी पास होता है

3. तीसरी गड़गड़ाहट देखभाल के लिए होती है, इस गड़गड़ाहट का इस्तेमाल मादा हांथी देख भाल कर रहे छोटे बच्चों के लिए करती हैं

Read More