May 25, 2024
Deonandan Mandal
500 ग्राम शहद कितने फूलों से बनाती है मधुमक्खियां?
शहद का स्वाद खाने में मीठा होता है जिसे मधुमक्खियों द्वारा तैयार किया जाता है.
फूलों को चूस्कर मधुमक्खियों शहद बनाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं मधुमक्खियों को शहद बनाने में कितना समय लगता है.
एक मधुमक्खी अपने जीवनकाल में लगभग एक चम्मच का 12वां भाग शहद बनाती है.
जिसका मतलब एक मधुमक्खी अपने जीवनकाल में लगभग 0.8 ग्राम शहद बनाती है.
वहीं एक मधुमक्खी के ग्रुप की बात करें तो एक मधुमक्खी के ग्रुप को 500 ग्राम शहद बनाने के लिए 2 मिलियन फूलों को चूसना पड़ता है.
शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी- इंफ्लेमेटरी और प्रोबायोटिक गुण होते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?