Dec 11, 2024
Neha Singh
बादाम देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ड्राईफ्रूट्स में से एक है
ऐसे में आइए जानते हैं कि इसे गमले में कैसे उगा सकते हैं
बादाम के पौधे को लगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला चुनें
गमले में अच्छी गुणवत्ता की मिट्टी लें साथ ही उसमें पर्याप्त रेत मिलाएं
फिर बादाम को पानी में डालकर कम से कम 12 घंटे के लिए भिगो दें
इसके बाद बादाम को किसी कपड़े या पेपर से बंद कर कुछ दिनों के लिए अंकुरित होने दें
अब अंकुरित बीजों को मिट्टी में 2-3 इंच की गहराई तक लगा दें
इसके साथ ही पौधे की ग्रोथ के लिए सही मात्रा में खाद पानी डालते रहें
बादाम के पौधे में फल लगने में करीब 4 से 5 साल लगते हैं
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?