A view of the sea

गमले में काजू उगाने के लिए सही देखभाल और सही तकनीक की आवश्यकता होती है

गमले में काजू के पौधे को लगाने के लिए कम से कम 2 फीट गहरा गमला होना चाहिए

इसके अलावा काजू लगाने के लिए आप हाइब्रिड वैरायटी का पौधा चुन सकते हैं

हाइब्रिड पौधे तेजी से बढ़ते हैं और घर के गमलों में आसानी से उग जाते हैं

वहीं काजू की खेती के लिए 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान होना चाहिए

काजू के बीज को गमले में लगाने से पहले उन्हें पानी में भिगोएं

वहीं पौधे को नियमित रूप से पानी और खाद देते रहें

Read More