Jul 17, 2024
Aprajita Anand
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं
हिना का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है
मंगलवार देर रात हिना ने अस्पताल से बयां की अपनी हालत
वह बेहद दर्द से गुजर रही हैं और हिना ने कैप्शन में लिखा-
'लगातार दर्द में हूं... हां लगातार, हर एक सेकंड...
हो सकता है इंसान हंस रहा है, लेकिन फिर भी वो दर्द में हो
हो सकता है इंसान ने ये कहीं जाहिर न किया हो, लेकिन फिर भी वो दर्द में हो
इंसान कहे कि वो दर्द में नहीं है, लेकिन इसके बाद वो भी काफी दर्द में हो.'
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?