A view of the sea

टॉयलेट की कुछ बूंदों से प्रेगनेंसी टेस्ट किट की मदद से प्रेगनेंसी का पता चल जाता है

प्रेग्नेंसी टेस्ट में एक खास हॉर्मोन का लेवल जांचा जाता है

इस हार्मोन का नाम ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन यानी HCG है

जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है, तो उसके खून और यूरिन में HCG हार्मोन का लेवल तेज़ी से बढ़ता है

किट पर टॉयलेट की कुछ बूंदों डालने पर यूरिन का HCG किट में मौजूद केमिकल से रिएक्ट करता है

जिससे टेस्ट स्ट्रिप का रंग बदलता है और उस पर एक खास लाइन दिखने लगती है

ऐसे पता चलता है कि महिला प्रेग्नेंट है या नहीं

Read More