May 02, 2024
Inkhabar Team
45 अरब डॉलर से 0 पर कैसे पहुंचे अनिल अंबानी?
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की कुल संपत्ति अब जीरो हो गई है.
2020 में अनिल ने एक मामले में अदालत को बताया था कि उनकी कुल संपत्ति शून्य है.
फोर्ब्स के अनुसार, 2007 में अनिल अंबानी के पास कुल 45 अरब डॉलर की संपत्ति थी.
लेकिन, 17 सालों में अनिल अंबानी 45 अरब डॉलर से शून्य पर पहुंच गए.
अनिल अंबानी का कोई भी धंधा पनप नहीं पाया. उनके ऊपर भारी कर्ज़ है. अब वे कुछ नया शुरू करने की हालत में नहीं हैं.
2007-2008 के बीच वैश्विक आर्थिक मंदी की वजह से अनिल को भारी झटका लगा.
अनिल एक बार जो फिसले, तो बस फिसलते ही चले गए.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?