A view of the sea

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है

इस वीडियो में कमला हैरिस  महंगा टिफिनी नेकलेस पहने  नजर आ रहीं हैं

इस टिफिनी की कीमत लगभग 62,000 डॉलर बताई जाती है

लोगों का कहना है कि हैरिस का यह हार पहनना दर्शाता है कि उनके और मिडल क्लास के बीच कोई संबंध नहीं है

अगस्त में उनके एक चुनावी फंड अभियान की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें हैरिस ने वही हार पहना था

यह 18 कैरेट (18k) सोने से बना है और ब्रांड के अभिलेखागार से 1962 के ब्रेसलेट से प्रेरित है

वोग ने यह भी पुष्टि की कि हैरिस ने 7 मार्च के संबोधन के दौरान एक महंगा टिफिनी हार पहना था

Read More