Jun 12, 2024
Deonandan Mandal
इरिट्रिया में कितने मुसलमान रहते हैं?
इरिट्रिया पूर्वी अफ्रीका में स्थित है.
इसकी राजधानी अस्मारा है.
प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक इरीट्रिया में मुसलमानों की कुल आबादी 1,909,000 है.
मुस्लिम आबादी कुल आबादी का 36.5 प्रतिशत है.
इस देश में क्रिश्चियन सबसे बड़ी आबादी है.
हिंदू, बुद्ध व अन्य धर्म की जनसंख्या 1 प्रतिशत है.
इरिट्रिया सब-सहारा-अफ्रीक रीजन में है.
सब-सहारा-अफ्रीका रीजन में मुस्लिमों की कुल जनसंख्या 242,544,000 है.
जो इस रीजन की कुल आबादी का मुस्लिम आबादी 29.6 प्रतिशत है.
अस्मारा शहर में सबसे ज्यादा जनसंख्या रहती है.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?