A view of the sea

मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं? जानिए...

मक्खी एक बहुत ही छोटा सा जीव होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?

दरअसल मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होते हैं.

मक्खी के मुंह में कुछ भाग होते हैं जो स्पंज की तरह काम करते हैं.

यह स्पंज खाने को सोखने का काम करते हैं.

मक्खी जब किसी कीड़े को खाती है तो वह सिर्फ उसका रस चूसती है.

मक्खियों की जीभ भी एक स्ट्रा की तरह होती है.

ऐसे में मक्खियों का खाना हमेशा तरल होता है.

Read More