Jun 16, 2024
Deonandan Mandal
इंसानों के नाखून कितने तरह के बैक्टीरिया से भरे
कई लोगों को नाखून चबाने की आदत होती है.
लेकिन इनमें कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं जो हमें बीमार बना सकते हैं.
एक रिसर्च के मुताबिक हमारे नाखून के नीचे 32 तरह के बैक्टीरिया होते हैं.
यहीं नहीं बल्कि 28 अलग-अलग तरह के फंगस भी पाए जाते हैं.
लम्बे नाखूनों में स्टेफ ऑरियस नाम का बैक्टीरिया भी पाया गया है.
इस बैक्टीरिया से स्किन में इंफेक्शन फैलता है.
ये बैक्टीरिया नाखूनों में गंदगी जमा होने के कारण पनपते हैं.
जो खाने के जरिए पेट में पहुंचकर कई बीमारियों का कारण बनते हैं.
इन बैक्टीरिया की वजह से उल्टी और दस्त की भी समस्या हो सकती है.
इसलिए हमें समय-समय पर नाखून काट लेना चाहिए.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?