एक छोटा सा देश है होने के बावजूद इजरायल पूरी दुनिया में अपनी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जाना जाता है।
इस यहूदी देश का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी दुनिया में मशहूर है।
जब भी इजराइल पर मिसाइल या रॉकेट से हमला होता है, तो इसका सिस्टम चंद सेकंड में दुश्मन के हथियार को हवा में ही नष्ट कर देता है।
चलिए आपको आज बताते हैं कि आखिर ये काम कैसे करता है और वो क्या चीज है जो इसे खास बनाती है?
इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम मल्टी लेयर में बंटा हुआ है। इसका मतलब है कि चाहे छोटा रॉकेट हो या बड़ी मिसाइल, हर खतरे के लिए अलग सुरक्षा व्यवस्था है।
आयरन डोम
छोटा लेकिन तेज प्रतिक्रिया देता है। यह सिस्टम किसी भी छोटी दूरी के रॉकेट या मोर्टार को निशाना बनाता है। यह 4 से 70 किलोमीटर दूर के रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर देता है।
डेविड्स स्लिंग
मध्यम दूरी के खतरों के लिए बनाया गया है। यह सिस्टम मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों और भारी रॉकेट को रोकने के लिए है।
एरो सिस्टम
इसमें एरो 2 और एरो 3 हाई लेवल के खतरों से बचाते हैं। यह सिस्टम लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, यहां तक
कि अंतरिक्ष से आने वाले खतरों को भी रोक सकता है।