A view of the sea

Team India को 125 करोड़ का इनाम देने वाली BCCI कितनी अमीर है?

भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है।

जिसके बाद बीसीसीआई ने दिल खोलकर पैसा लुटाते हुए 125 करोड़ इनाम देने की घोषणा की।  

आपको पता है BCCI कितनी अमीर है? 

रिपोर्ट के मुताबिक BCCI की कुल प्रॉपर्टी  295 मिलियन डॉलर यानी  24,59,51,82,500 रुपये है।  

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड  BCCI, दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से 28 गुना अमीर है।  

ICC के कुल राजस्व का एक बड़ा हिस्सा BCCI से ही आता है।  

सभी देश भारत के साथ इसलिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं क्योंकि इससे उनको बहुत सारा पैसा मिलता है।

Read More