Jun 02, 2024
Deonandan Mandal
फ्लाइट के दौरान जेट लैग से कैसे बचें?
कई लोग फ्लाइट से विदेश की यात्रा करते हैं.
लेकिन जगह और समय बदलने से कई बार जेट लैग की समस्या हो जाती है.
जेट लैग में नींद की समस्या होने लगती है और तबियत भी खराब हो जाती है.
अगर आप भी फ्लाइट से कहीं जा रहे हैं तो जेट लैग की समस्या से बचने के लिए ये टिप्स फॉलों करें.
सही समय पर हेल्दी डाइट लें.
शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा पानी पिएं.
समय मिलने पर थोड़ी देर धूप जरूर लें.
फ्लाइट में सोना अवॉइड करें.
नियमित व्यायाम करते रहें.
Read More
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है?
एक दिन मे कितने कप चाय पीना होता है सही?
रोज नींबू की चाय पीने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को नही खाना चाहिए घी?